राजा शिवदीन सिंह बारी के पिता स्वर्गीय वख्तावर सिंह बारी जिला रायबरेली के निवासी थे जो महाराजा राणा सा0 रायबरेली की फ़ौज में श्रेष्ट सिपाही जमादार के पद पर कार्यरत थे बेतिया जिला के ताल्लुकेदार श्री जगमोहन सिंह के पास राणा सा0 रायबरेली का खजाना कई वर्षो का इकट्ठा हो गया था जगमोहन सिंह बागी थे जब कभी कोई कर्मचारी राजा साहब का मामला वसूल करने जाता था वह भगा दिया जाता था राणा साहब अपने सिपाहियो व् सरदारो के वीच पान का बीड़ा रखा जिसे उठाने में सभी थर्रा गए किसी की हिम्मत न हुई उसी दरमियान श्रेष्ट सिपाही जमादार शिवदीन बारी लपक कर बीड़ा उठाया और चबा कर बोला की सरकार चिंता मत करियो उनसे रकम हम बसूल करेगे शिवदीन अपने साथी वीर सिपाहियो को लेकर बेतिया के लिए प्रस्थानित हो गए ताल्लुकेदार सा0 के स्थान के करीब पहुचने पर अपने सिपहियो को इधर उधर छिपा दिया और कहा की जब हमारी सींटी बजेगी तब फ़ौरन दौड़ पड़ना शिवदीन अकेले मिलने गए मिलने पर इधर उधर की मिली जुली बाते करने लगे शिवदीन ने कहा की श्रीमान जी आप राणा साहब को क्यों नाराज करते हो?
उनको थोडा खजाना देते जाइये ताकि उनके भी दिल में किसी प्रकार का दुःख न हो और ऐसा करने से आप की भी भलाई है इस प्रकार की सुझाव से भरी बाते सुनकर जगमोहन सिंह रोष में भर आये और बोले की मालूम होता है की आप देन बसूल करने आये हो नहीं ! नहीं! सरकार में तो आप का दर्शन करने आया हु परन्तु जब आप को किसी प्रकार मानना ही नहीं है तो यही मान लीजिये की देन ही बसूल करने आया हु जगमोहन कड़क कर बोले की चल चल बड़ा वसूल कूनिन्दा बनकर आया है तेरे जैसे बारियो से में पत्तल में खीला लगाने बाला बारी नहीं हु में तुम जैसे लोगो के सीने में खीला लगाता हु इतना सुनते ही शिवदीन ने उसकी कलाई पकड़ ली और सींटी बजा दी छिपे हुए सिपाही कूद पड़े और जगमोहन को पकड़ कर अपने हिरासत में कर लिया शिवदीन ने सेना के जवानो को हुक्म दिया की इनका खजाना लूट लिया जाए राणा की नजर गुजारो सिपाहियो ने खजाना की सारी सम्पति लूटकर खच्चरों में लाद लिया और चल दिए जगमोहन सिंह हिरासत से भागकर बेतवा नदी में कूद पड़ा शिवदीन भी म्यान से तलवार निकाल कर नदी में कूद पड़े और उसका सर काटकर मय खजाना के बापिस आये
राणा साहब शिवदीन के इस वीरोचित कार्य से प्रसन्न होकर शिवदीन बारी को सिंह तथा राजा की पदवी देकर भवानी गढ़ का इलाका दे दिया शिवदीन सिंह बारी को बारी संसार के अतिरिक्त
![]() |
भवानीगढ़ तहसील शिवगढ़ रायबरेली में राजा शिव दीन बारी का किला |
Community should know their history. A successful attempt to bring such story
जवाब देंहटाएंसहमत हूं आपसे
जवाब देंहटाएंBahut sahi
जवाब देंहटाएं