संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, 3 मई 2018

रायबरेली के गौरव स्वर्गीय श्रीमान राजा शिवदीन सिंह बारी



राजा शिवदीन सिंह बारी के पिता स्वर्गीय वख्तावर सिंह बारी जिला रायबरेली के निवासी थे जो महाराजा राणा सा0 रायबरेली की फ़ौज में श्रेष्ट सिपाही जमादार के पद पर कार्यरत थे बेतिया जिला के ताल्लुकेदार श्री जगमोहन सिंह के पास राणा सा0 रायबरेली का खजाना कई वर्षो का इकट्ठा हो गया था जगमोहन सिंह बागी थे जब कभी कोई कर्मचारी राजा साहब का मामला वसूल करने जाता था वह भगा दिया जाता था राणा साहब अपने सिपाहियो व् सरदारो के वीच पान का बीड़ा रखा जिसे उठाने में सभी थर्रा गए किसी की हिम्मत न हुई उसी दरमियान श्रेष्ट सिपाही जमादार शिवदीन बारी लपक कर बीड़ा उठाया और चबा कर बोला की सरकार चिंता मत करियो उनसे रकम हम बसूल करेगे शिवदीन अपने साथी वीर सिपाहियो को लेकर बेतिया के लिए प्रस्थानित हो गए ताल्लुकेदार सा0 के स्थान के करीब पहुचने पर अपने सिपहियो को इधर उधर छिपा दिया और कहा की जब हमारी सींटी बजेगी तब फ़ौरन दौड़ पड़ना शिवदीन अकेले मिलने गए मिलने पर इधर उधर की मिली जुली बाते करने लगे शिवदीन ने कहा की श्रीमान जी आप राणा साहब को क्यों नाराज करते हो?
उनको थोडा खजाना देते जाइये ताकि उनके भी दिल में किसी प्रकार का दुःख न हो और ऐसा करने से आप की भी भलाई है इस प्रकार की सुझाव से भरी बाते सुनकर जगमोहन सिंह रोष में भर आये और बोले की मालूम होता है की आप देन बसूल करने आये हो नहीं ! नहीं! सरकार में तो आप का दर्शन करने आया हु परन्तु जब आप को किसी प्रकार मानना ही नहीं है तो यही मान लीजिये की देन ही बसूल करने आया हु जगमोहन कड़क कर बोले की चल चल बड़ा वसूल कूनिन्दा बनकर आया है तेरे जैसे बारियो से में पत्तल में खीला लगाने बाला बारी नहीं हु में तुम जैसे लोगो के सीने में खीला लगाता हु इतना सुनते ही शिवदीन ने उसकी कलाई पकड़ ली और सींटी बजा दी छिपे हुए सिपाही कूद पड़े और जगमोहन को पकड़ कर अपने हिरासत में कर लिया शिवदीन ने सेना के जवानो को हुक्म दिया की इनका खजाना लूट लिया जाए राणा की नजर गुजारो सिपाहियो ने खजाना की सारी सम्पति लूटकर खच्चरों में लाद लिया और चल दिए जगमोहन सिंह हिरासत से भागकर बेतवा नदी में कूद पड़ा शिवदीन भी म्यान से तलवार निकाल कर नदी में कूद पड़े और उसका सर काटकर मय खजाना के बापिस आये
राणा साहब शिवदीन के इस वीरोचित कार्य से प्रसन्न होकर शिवदीन बारी को सिंह तथा राजा की पदवी देकर भवानी गढ़ का इलाका दे दिया शिवदीन सिंह बारी को बारी संसार के अतिरिक्त
भवानीगढ़ तहसील शिवगढ़ रायबरेली में राजा शिव दीन बारी का किला
इतिहासकार
भी जानते है रायबरेली जिला के अंतर्गत बछरावां तहसील के भवानी गढ़ का किला अब भी उस महान वीर की गाथा गया रहा

3 टिप्‍पणियां:

तिरगें को नमन

झूमे धरती झूमे अंबर झूमता है दिग - दिगंत  भूली बिसरी यादें लेके आया है 15 अगस्त करू तिरंगे को नमन सर झुका कर आंख नम  ऐ शहीदों आप क...