संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

मिलिए इस दुनिया की सबसे खूबसूरत और बहादुर महिलाओं से

आइये आज आपको इस दुनिया की सबसे खूबसूरत और बहादुर महिलाओं से मिलवाते है जहां महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाता है, वहां किसी एसिड अटैक सरवाइवर का उस सदमे से उबरकर नए सिरे से जिंदगी शुरू करना हिम्मत का काम है। कुछ ऐसा ही जज्बा तेजाब हमलों की शिकार महिलाओं ने कैफे खोलकर दिखाया है।
शिरोज हैंग आउट देश का पहला रेस्ट्रोरेंट जो की आगरा में खोला गया उसके बाद वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन महिलाओं से मिलकर इन्हें लखनऊ में खोलने का आग्रह किया और महिला कल्याण विभाग से इन्हें जगह मुहेया करायी  ये कैफे
लखनऊ के बाबा भीम राव अम्बेडर स्मृति स्थल के सामने और 1090 चौराहे के नजदीक है इसे शुरू करने का उद्देश्य इन्हें समाज के साथ फिर से जोड़ना है। इसके जरिये अतीत से उठकर अपने जीवन के नए मायने तलाश रहीं इन आत्मविश्वासी महिलाओं ने अपने जैसे लोगों के साथ ही समाज को भी सीख दी
है।मेरा इन बहादुर महिलाओं को दिल से सलाम और हमें आप से मिलकर वो ख़ुशी मिली जिसे शब्दों में बांध पाना मेरे बस में नही है
सरकारों से निवेदन हैं मेरा की कोर्ट के आदेश जिस में एसिड तेजाब बेचने पर रोक है उसको कड़ाई से पालन कराये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तिरगें को नमन

झूमे धरती झूमे अंबर झूमता है दिग - दिगंत  भूली बिसरी यादें लेके आया है 15 अगस्त करू तिरंगे को नमन सर झुका कर आंख नम  ऐ शहीदों आप क...