संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, 17 मई 2018

महिला उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकने के लिए 1090 हेल्पलाइन

वूमेन पावर लाइन-1090

प्रदेश मेें महिला उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकने के निमित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वूमेन पाॅवर लाइन 1090 की स्थापना की गयी है | दिनांक 15.11.2012 से यह सेवा निरन्तर कार्य कर रही है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में वूमेन पाॅवर लाइन ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है।
वूमेन पावर लाइन 1090 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निमित्त वर्ष 2014 में “Women Security App 1090” सेवा भी प्रारम्भ की गयी है, जिसके अत्यन्त सकारात्मक परिणाम सामने आये है और इस सेवा से महिलाओ व लडकियों में सुरक्षा की भावना बलवती हुई है।

वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 की ताकत

  • एक राज्य,एक नंबर 1090
  • कोई भी पीड़ित महिला या उसकी महिला रिश्तेदार अपनी शिकायत इस नंबर पर नि:शुल्क दर्ज करवा सकती है।
  • शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
  • पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी आफिस में नहीं बुलाया जाएगा।
  • हेल्पलाइन में हर हाल में महिला पुलिस अधिकारी ही पीड़िता की शिकायत दर्ज करेगी।
  • महिला पुलिस कर्मी अपने वरिष्ठ पुरूष पुलिस कर्मियों को पीड़ित की केवल उतनी ही जानकारी या सूचना उपलब्ध करवाएगी, जो विवेचना में सहायक हो सके।
  • कॉल सेंटर दर्ज शिकायत पर तब तक काम करता रहेगा जब तक उस पर पूरी कार्रवाई नहीं हो जाती।

2 टिप्‍पणियां:

  1. 1xbet korean sports betting bonus - legalbet.co.kr
    Betting market m88 is expected to grow in Q2 2021 to 2.45%, to 4 million euros per month. We 1xbet expect that the 11bet growth rate will increase as more people play online

    जवाब देंहटाएं
  2. Home | Casino | Jordan12-Retro
    The air jordan 18 retro men clearance ultimate in online gambling, Jordan12 was built to meet the 월드 벳 needs of replica air jordan 18 retro red the most discriminating air jordan 18 retro varsity red to us and experienced sports bettors. It is how to buy air jordan 18 retro men blue a place to gamble in and out

    जवाब देंहटाएं

तिरगें को नमन

झूमे धरती झूमे अंबर झूमता है दिग - दिगंत  भूली बिसरी यादें लेके आया है 15 अगस्त करू तिरंगे को नमन सर झुका कर आंख नम  ऐ शहीदों आप क...