संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, 17 मई 2018

रायबरेली दीवानी परिसर में कियोस्क मशीन का शुभारंभ

रायबरेली : दीवानी परिसर में कोर्ट नंबर दस के सामने मंगलवार को कियोस्क मशीन का शुभारंभ जिला जज ने फीता काटकर किया। इस मशीन में एक क्लिक पर मुकदमे से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के ई कोर्ट द्वारा यह मशीन दीवानी न्यायालय में उपलब्ध कराई गई है।
जिला जज विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन के जरिये जनपद में विचाराधीन व निर्णीत सभी मुकदमों की जानकारी किसी भी समय ले सकते हैं। वादी या प्रतिवादी अपने मुकदमे की तारीखे भी इसी मशीन में इंट्री करके जान सकते हैं। मशीन के जरिये अधिवक्ताओं के पंजीकरण, पक्षकारों के नाम, पिछली व अगली तिथि की जानकारी, किसका मुकदमा किस कोर्ट में विचाराधीन है, ये सारी जानकारी वादकारी प्राप्त कर सकते हैं। सेंट्रल बार के अध्यक्ष राम लखन ¨सह ने बताया कि वादकारियों को तारीखों की जानकारी के लिए पेशकारों के पास लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महामंत्री आशीष पांडेय ने जिला जज के प्रयास की सराहना की और बताया कि आने वाले दिनों मे वादकारियों को न्यायालय परिसर में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपर जिला जज राम कृपाल, जैकमउद्दीन, सुधीर कुमार जायसवाल, इराक अहमद, सिविल जज अपर्णा त्रिपाठी, सीजेएम प्रतिभा नारायण, एसीजेएम लवी यादव, मयंक जायसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव परितोष श्रेष्ठ, मेराज अहमद, अधिवक्ता सरदार कुंवर प्रताप ¨सह, गंगा नरायण बाजपेयी, सुरेन्द्र भदौरिया, समीर ओम, शिव कुमार शुक्ला, ओपी ¨सह सहित सभी न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे। हनुमानजी के दर्शन कर छका प्रसाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तिरगें को नमन

झूमे धरती झूमे अंबर झूमता है दिग - दिगंत  भूली बिसरी यादें लेके आया है 15 अगस्त करू तिरंगे को नमन सर झुका कर आंख नम  ऐ शहीदों आप क...