संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, 17 मई 2018

घर बैठे किसी भी विभाग की किसी भी प्रकार की शिकायत कैसे कर सकते हैं

प्रदेश सरकार ने नागरिकों की इन समस्याओं को समझते हुए ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण करने के लिए Uttar Pradesh Jansunwai Portal का निर्माण किया है | जहां पर आप घर बैठे किसी भी विभाग की किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं |अब कोई भी नागरिक घर बैठे Uttar Pradesh Jansunwai Portal के माध्यम से किसी भी कर्मचारी , विभाग या उच्च पद अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर सकता है | और उस व्यक्ति , विभागीय अधिकारी के खिलाफ को जल्द से जल्द एक्शन लिया जाता है | और आम नागरिकों को उनका हक दिलाया जाता है
ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करें -
इस नए पेज पर आपसे कुछ सहमति के बारे में पूछा जाएगा | जिस पर टिक मार्क लगाकर आप सबमिट करें |

  • पोर्टल पर अपनी शिकायत पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल/ लैपटॉप/ PC में Uttar Pradesh Jansunwai Portal की ऑफिशियल वेबसाइट jansunwai.up.nic.in पर जाना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको यहां शिकायत पंजीकरण का लिंग दिखाई देगा | इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
    इसके पश्चात एक नया पेज ओपन होगा | इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस , और कैप्चा कोड भरना होगा
    • जैसे आप अपना मोबाइल नंबर ईमेल id और कैप्चा कोड भरेंगे | आपके मोबाइल पर एक टाइम पासवर्ड आ जाएगा |
    • जिसे कंफर्म करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
    • इस पेज में आपको अपनी शिकायत और उससे संबंधित पूरी जानकारी भरना होगा | साथ ही आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करना होगा |
    • और सब कुछ करने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
    • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे | आपको आपकी शिकायत पंजीकरण हो जाएगी | और आपको शिकायत पंजीकरण का एक नंबर प्रदान कर दिया जाएगा | आपको मोबाइल में मैसेज के जरिए भी शिकायत पंजीकरण नंबर को भेज दिया जाएगा |
    • आप कभी भी इस शिकायत पंजीकरण नंबर का उपयोग करके अपनी शिकायत की स्थिति को चेक कर सकते हैं |शिकायत का हल ना मिलने पर क्या करें - यदि आपने Uttar Pradesh Jansunwai Portal पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है | लेकिन फिर भी आपको समाधान प्रदान नहीं किया गया है | तो आप इसके बारे में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं | इसके लिए आप http://jansunwai.up.nic.in/feedbacknew.aspx पर जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं | आ प चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तिरगें को नमन

झूमे धरती झूमे अंबर झूमता है दिग - दिगंत  भूली बिसरी यादें लेके आया है 15 अगस्त करू तिरंगे को नमन सर झुका कर आंख नम  ऐ शहीदों आप क...